Saturday 11 May 2019

Present indefinite tense(positive)

पहचान  ::  
यह  tense वर्तमान में विचार ,भावनाएं आज या कल घटने वाली घटना ,सामान्य सत्य या आदतें दर्शाता है इसमें काम का होना बतलाते हैं ।लेकिन यह नहीं पता लगता है कि काम हो रहा है यह समाप्त हो गया है ।इसीलिए इसे  indefinite या अनिश्चित भी कहते हैं ।इन वाक्य के अंत में प्रायः ता है ती है ते हैं आदि शब्द आते हैं।
           POSITIVE RULE
subject+verb+s/es+object.
es  इन शब्दों के साथ लगता है : o,s,x,sh,ch  .
s/es will be add with singular only.
I and you के साथ s
नहीं लगाते हैं।
यदि आखिर में Y हो तो इसे हटा कर ies लगाते हैं जैसे
Try=tries
लेकिन यदि पहले vowel हो तो सिर्फ s लगाते हैं जैसे
Play =plays
कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं
राम कपड़े धोता है
Ram washes clothes.
मीरा भोजन पकाती है
Mira cooks the food.
धोबी कपड़े धोता है
the washerman washes the clothes.
बच्चे स्कूल जाते हैं
children go to school.
हम पाठ याद करते हैं
we learn the lesson.
रवि सच बोलता है
Ravi tells the truth.
मीरा झूठ बोलती है
Meera tells a lie.
मेरा भांजा चटनी खाता है
my nephew eats the sauce.
सारस फूलदान पर बैठता है
the crane sits on the flower vase.

No comments:

Post a Comment